बेंगलुरु की बैठक में महागठबंधन 26 दलों के साथ भाजपा को हराने के लिए रणनीति बना रही है। बेंगलुरू में दूसरी बैठक आयोजित है, जिसकी मेजबानी कांग्रेस कर रही हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। विपक्षी एकता की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर भी बात होने की संभावना है। इसके साथ ही कॉमन एजेंडा, मोर्चा का नाम और संयोजक के नाम पर चर्चा कर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इस बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी सभी नेता संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।
सोनिया-लालू भी मैदान में
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जुटान की पहल की थी। एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार राज्यों के दौरे पर निकले थे और विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम शुरू किया था। काफी दिनों बाद राजद यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव चुनाव के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में दिख रहे हैं। बता दें कि विपक्ष की पहली बैठक पटना में ही पिछले महीने जून में आयोजित की गयी थी जिसमें 15 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता जुटे थे। इस बैठक में पश्चिम बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, पंजाब व दिल्ली के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे। उस बैठक में ये तय हुआ था कि विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे और भाजपा के हैट्रिक को इस बार रोकेंगे। अब बेंगलुरू में दूसरी बैठक आयोजित है, जिसकी मेजबानी कांग्रेस कर रही हैं।
बैठक में 26 दलों के नेताओं का जुटान
बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरे राउंड की बैठक में तकरीबन 26 दलों के नेताओं जुटान हुआ है। बैठक में कांग्रेस के अलावा जदयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (उद्धव गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, टीएमसी, डीएमके, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी, आरएलडी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची, वीसीके, एमडीएमके, आरएसपी, केएमडीके, अपना दल कमेरावादी, केरला कांग्रेस और एआईएफबी के नेता शामिल हैं।