[Team Insider]: आज आइसा नें दरभंगा (Darbhanga) में कुलपति और कुलसचिव सहित सभी पदाधिकारी का नियुक्ति से लेकर वर्तमान तक के कार्यकाल की जांच कराने, बेनीपुर डिग्री कॉलेज (Benipur Degree College), समस्तीपुर कॉलेज (Samastipur College), समस्तीपुर (Samastipur) सहित सभी फर्जी तरीके से हुए ट्रांसफर की जांच कराने, आउटसोर्सिंग (Outsourcing) कर्मी को संविदा पर परिवर्तित करने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (Directorate of Distance Education) को अभिलम्ब चालू करवायने सहित अन्य मांग को लेकर ऑनलाइन सीनेट बैठक का घेराव किया गया। यह मार्च सीएम लॉ कॉलेज से नारगौना परिषर तक निकाला गया। मार्च का नेतृत्व आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, संदीप कुमार, राजू कर्ण, ओणम सिंह, सबा रौशनी, छात्र राजद जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव विजय कुमार यादव में किया।
परीक्षा से लेकर परिणाम तक कि चिंता विवि प्रशासन को नही
सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव सह जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि आज पूरा बिहार भ्रष्टाचार की खेल में तब्दील है। प्रत्यक्ष राज भवन के नेतृत्व में मिथिला विवि में लूट का खेला चल रहा है। छात्र-छत्राओ का परीक्षा से लेकर परिणाम तक कि चिंता विवि प्रशासन को नही है। WIT जैसे संस्थान का रिजल्ट आज कई महीना लेट हो रहा है। पीजी 1st व 3rd का रिजल्ट अभी तक नही आया है। पीजी 2nd व 4th की परीक्षा फॉर्म भरने का डेट जारी नही हुआ है। विवि प्रशासन को इस पर ध्यान नही है।
कुलपति और कुलसचिव छात्र-छत्राओ के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।विश्वविद्यालय में कार्यरत सेक्युरिटी का विश्वविद्यालय में कोई उपस्थिति नही बनती है जबकी पहले के दौर में केयर टेकर के अंदर सेक्युरिटी काम करता था और इसका विश्वविद्यालय भी उपस्थिति बनाता था।लेकिन आज बिना उपस्थिति के भुगतान हो रहा है।ex-man सहित सभी गार्ड के नाम पर करोड़ो भुगतान हो रहे है। जिसका कोई लेख-जोखा नही है।जिसके लिए सीधे तौर पर कुलसचिव व कुलसचिव प्रथम जिम्मेदार है। उन्होंने सरकार व राजभवन से मांग किया कि जल्द से जल्द कुलपति व कुलसचिव की बर्खास्तगी हो।
कुलसचिव पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप
आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने कहा कि मिथिला विवि के कुलसचिव पर कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप है फिर भी इन्हें कुलसचिव बना दिया गया और जब से यह कुलसचिव बने है तब से विवि को बर्बादी के राह पर ले जा रहे है। अपने करीबी लोगो को फर्जी बहाल के रहे और शिक्षक कर्मचारी के साथ बदले की भावना से करवाई कर रहे है। उन्होंने कहा कि बेनीपुर डिग्री कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में फर्जी बहाली प्रत्यक्ष कुलसचिव के नेतृत्व में हो रहा है। अगर कुलपति कुलसचिव के पूरे कार्यकाल की और फर्जी बहाली की जांच नही होती है तो आइसा और आन्दोलन तेज करेगी।
नीतीश कुमार शिक्षा का निजीकरण कर रही
छात्र राजद के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि आज नीतीश कुमार ने पूरे शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण के हवाले कर रही है। आज विवि से लेकर महाविद्यालय तक पुस्तकालय से लेकर प्रयोगशाला तक कि कोई व्यवस्था नही है। सभी के नाम पर लूट चल रही हैं। अगर पुस्तकालय और प्रयोगशाला के नाम पर हो रही लूट का जांच नही होता है तो छात्र राजद बिहार स्तर पर इस आन्दोलन को ले जाएगी।
वोकेशनल कोर्स के नाम पर उगाही
आइसा राज्य सह सचिव राजू कर्ण में कहा कि विवि द्वार वोकेशनल कोर्स के नाम पर सिर्फ उगाही कर रही है। लंबा-लंबा रकम लेकर छात्रो को सिर्फ डिग्री देने की काम कर रहा है। उन्होंने ने विवि प्रशासन से मांग किया कि MBA, BBA, BCA सहित तमाम कोर्स में कैम्पस सेलेक्शन करने की मांग की है। वही संदीप कुमार ने कहा कि जब से यह कुलपति और कुलसचिव आये है तब से दो संस्था लॉ कॉलेज व डिस्टेंन्स को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द चालू करने की मांग की।