RANCHI : रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में मंगलवार को तारा शाहदेव से जुड़े केस की सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई की ओर से बहस की गई। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि तारा शाहदेव को धोखे में रखकर शादी की गई। शादी के बाद निकाह पढ़वाकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला गया। इतना ही नहीं इस केस के दूसरे अभियुक्त मुश्ताक अहमद ने तारा को शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित भी किया। सीबीआई की बहस के बाद अब अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल के साथ हाई कोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (विजिलेंस) बर्खास्त मुश्ताक अहमद व कोहली की मां कौशल रानी ट्रायल फेस कर रही हैं। आरोपितों के खिलाफ कोर्ट ने दो जुलाई, 2018 को आरोप गठित किया था। बताते चलें कि सीबीआई ने इस केस को वर्ष 2015 में टेक ओवर किया था।