JAMSHEDPUR : डकैती की योजना बना रहे 5 अपराधी को सोनारी पुलिस ने हथियार समेत सोनारी के दोमुहानी से धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों में सुमित गोराई भी शामिल है। जिसने पिछले दिनों सोनारी के खूंटा डीह में सुमित यादव उर्फ कल्लू पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। सोनारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोमुहानी के पास कुछ युवक बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। जानकारी मिलते ही दल बल के साथ पुलिस दोमुहानी पहुंची। जहां स्कॉर्पियो के बाहर और अंदर कुछ युवक थे। पुलिस को देख कुछ युवक भागने में सफल हुए। वहीं 5 लोगों को पुलिस ने एक पिस्टल, 3 ज़िंदा कारतूस, दो तलवार के साथ धर दबोचा। जानकारी देते हुए सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने कहा कि डकैती व लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सुमित गोराई को रिमांड पर लेकर गोली कांड मामले में और कौन-कौन शामिल थे इसकी जानकारी हासिल की जाएगी।
14 जुलाई को घर में घुसकर लूटपाट
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह क्षेत्र में 14 जुलाई को अजीत शर्मा के घर में लूट हुई थी। देर रात तीन की संख्या में अपराधियों ने अजीत शर्मा की धर्मपत्नी को बंधक बनाकर सोने के जेवरात लूट लिए और चलते बने थे। बताया गया कि अजीत शर्मा और उनके पिता घर से बाहर गए हुए थे। घर पर अजीत शर्मा की मां, उनकी पत्नी और बच्चे सोए हुए थे।रात में अजीत की पत्नी प्रिया शर्मा टॉयलेट के लिए उठी। जहां पहले से ही घर पर घात लगाए तीन अपराधी ने उन्हें कब्जे में ले लिया था। वहां साड़ी से हाथ-पैर और मुंह को बांध दिया था। फिर अलमीरा व बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर चलते बने थे।