JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के क़दमा क्षेत्र स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती भवन परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब जुस्को के द्वारा भवन को आवंटित जमीन को सड़क बनाने के नाम पर कब्ज़ा किया जाने लगा। समाज के लोगों ने इसका पुरजोर विरोध किया। साथ ही उक्त स्थान पर कार्य को भी बंद करवा दिया। इस मामले में समाजसेवी विकास सिंह ने कदमा थाने में जुस्को के अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई। बताते चलें कि उक्त जमीन को स्वामी सहजानंद सरस्वती भवन के लिए आवंटित किया गया है। भूमिहार समाज के कई धार्मिक अनुष्ठान भी उक्त परिसर में ही संपन्न होते है। ठीक बगल में टाटा कंपनी के फ्लैट भी है। शिकायतकर्ता विकास सिंह ने कहा कि कंपनी के अधिकारी भवन के बाहर जो सड़क है उसे फ्लैट परिसर के भीतर लेना चाहते है। वहीं भवन के परिसर के जमीन पर सड़क बनाना चाहते है। कंपनी के कई लोगों ने भवन परिसर में लोगों के साथ हाथापाई की। साथ ही उनपर कानूनी करवाई की मांग भी की गई है।