RANCHI: झारखण्ड पुलिस के लिए चुनौती अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साव समेत तीन को झारखण्ड एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने रांची और रामगढ़ जिले की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर रामगढ़ जिला के पतरातू निवासी चंदन साव, वारिस अंसारी और कुजू के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया।चंदन साव और सोनू कुमार को ओरमांझी से गिरफ्तार किया गया है जबकि वारिस अंसारी को रामगढ़ के पतरातू से। इनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, सात मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided