RANCHI : रामगढ़ के पतरातू में एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव को गोली मारने वाले अपराधियों को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए बॉबी खान समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गोलीबारी की घटना के बाद रामगढ़ जिला बल और एटीएस की टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी। इससे पहले झारखण्ड पुलिस ने अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर चंदन साव समेत तीन को झारखण्ड एटीएस ने गिरफ्तार किया था। बताते चलें कि दोनों की स्थिति में सुधार हो रहा है। दो दिन पहले आपरेशन के दौरान एटीएस डीएसपी और दारोगा पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
एटीएस की जारी है छापेमारी
एटीएस एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम ने रांची और रामगढ़ जिले की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए अमन साहू गिरोह के शार्प शूटर रामगढ़ जिला के पतरातू निवासी चंदन साव, वारिस अंसारी और कुजू के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया था। चंदन साव और सोनू कुमार को ओरमांझी से गिरफ्तार किया गया था जबकि वारिस अंसारी को रामगढ़ के पतरातू से। इनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्टल, सात जिंदा कारतूस, सात मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद किया था। बताते चलें कि एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।