मणिपुर में दो महिलों से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत शुरू हो चुकी है। मणिपुर से ऐसी शर्मनाक वीडियो सामने आई है जिसे देखकर पूरा देश आक्रोशित है। वीडियो कुछ असामजिक तत्वों द्वारा दो महिलाओं को नग्न कर के उनका यौन उत्पीड़न करते दिख रहे हैं। इसको लेकर विपक्ष के दल केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मणिपुर की घटना पर भड़के हुए नजर आए। उन्होंने तो यहाँ तक पूछ लिया कि देश का प्रधानमंत्री है कौन?
मणिपुर की घटना पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा
“देश का प्रधानमंत्री है कौन?“
मणिपुर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मणिपुर से शर्मिंदा करने वाली वीडियो आई है। वहां के मुख्यमंत्री क्या-क्या बयान दे रहे हैं। प्रधानमंत्री अभी तक खामोश थे। वो गली दे रहे हैं विपक्ष के लोगों को, अपना काम नहीं गिनवा रहे। राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते है। आखिर इस देश का प्रधानमंत्री है कौन? हमने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में भी मणिपुर के मुद्दे को उठाया था। अगर ऐसी कोई घटना विपक्ष शासित किसी राज्य में होती तो पता नहीं कौन-कौन सी एजेंसियां घुस जाती।