संसद का मानसून सत्र शुक्रवार, 20 जुलाई से शुरु हो गया। सत्र के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे। वहां पहुंचने से पहले से मणिपुर की एक वायरल तस्वीर सुर्खियों में थी। पीएम मोदी ने इस अपनी बात भी रखी। इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी और कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक मुलाकात भी हुई। संसद में ही हुई इस मुलाकात में दों के बीच कुछ देर बात भी हुई। इस मुलाकात के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद चल कर सोनिया गांधी की सीट तक पहुंचे थे। खड़े खड़े ही दोनों ने बातें की। इसके बाद कयासबाजी शुरू हो गई कि बातें आखिर हुईं क्या?
मणिपुर की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछा देश का PM कौन है?
मणिपुर पर चर्चा का आग्रह
इस संबंध में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया को सोनिया गांधी और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत का मजमून बताया है। अधीर रंजन चौधरी के अनुसार सोनिया गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत का मुख्य मुद्दा मणिपुर के ताजा हालात रहे। सोनिया गांधी ने इस मामले में चिंता जताते हुए पीएम मोदी मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा कराने का आग्रह किया। सोनिया गांधी चाहती हैं कि मणिपुर मामले पर सदन में चर्चा हो। इसलिए उन्होंने पीएम मोदी से इसका आग्रह किया। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी की सेहत का हाल भी जाना।
विपक्ष है केंद्र सरकार पर हमलावर
दरअसल, मणिपुर में एक पुराने वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष पूरी तरह भाजपा और एनडीए पर हमलावर है। कांग्रेस, जदयू, राजद, लेफ्ट समेत तमाम विपक्षी दल सरकार से इस मामले में कड़े एक्शन के साथ सदन में चर्चा भी चाहते हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उद्धव शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, टीमएसी नेता डेरेक ओ ब्रायन सहित तमाम नेता इस मामले में भाजपा पर बरस रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है। तो तेजस्वी ने कहा कि क्या इसी अच्छे दिन के लिए जनता ने भाजपा को वोट दिया था? तो प्रियंका चतुर्वेदी मणिपुर सीएम की बर्खास्तगी के साथ भाजपा की महिला मंत्री स्मृति ईरानी की चुप्पी पर भी सवाल उठा रही हैं। तो डेरेक ओ ब्रायन का साफ कहना है कि पीएम मोदी के मन की बात अब नहीं चलेगी। उन्हें मणिपुर की बात करनी होगी।