बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में एक सड़क निर्माण पर ग्रामीण नाराज हैं। नाराजगी का कारण यह है कि ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त सड़क के निर्माण में घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस संबंध में श्रीरामपुर के गोविंद कुमार ने कार्यपालक अभियंता से शिकायत भी की है। आरोप है कि राघोपुर विधान सभा क्षेत्र में घटिया मटेरियल से रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जो निर्माण कार्य हो रहा है, वहां कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे ठेकेदार की पहचान हो। कोशिश ये हो रही है कि ठेकेदार मनचाहे ढंग से रोड का ढलाई कार्य कर ले। यह सड़क मल्लिकपुर कबीर चौक से एकरसिया होते हुए नगरगाँव बजरंगबली चौक तक बननी है।
आरोप यह भी है कि सड़क के निर्माण में लाल बालू के जगह गंगा बालू इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही सीमेंट की उच्च गुणवत्ता का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा वाइब्रेटर का इस्तेमाल भी नहीं किया जा रहा है।