JAMSHEDPUR: शौहदा ए कर्बला कमेटी की ओर से आठ सूत्री मांगों के आलोक में एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। साथ ही मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की गई। आगामी मुहर्रम जुलूस को ध्यान में रखते हुए कमेटी द्वारा बिष्टुपुर स्थित कर्बला के पास व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। उन्होंने कहा कि मुहर्रम वाले दिन कर्बला के पास हजारों हजार की संख्या में लोग एकत्रित होते है। इस उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। कर्बला के पास बारिश के कारण स्थिति भयावह हो गई है। बारिश का मौसम होने की वजह से नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है। ऐसे में चारों तरफ से बैरिकेडिंग करने की जरूरत है।
Bihar Crime News: बाढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.. एक दिन में 80 अपराधी गिरफ्तार, 72 भेजे गए जेल
Bihar Crime News: बाढ़ अनुमंडल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न थानाक्षेत्रों...