[Team Insider]: पटना से सटे दानापुर (Danapur) के रूपसपुर थाना क्षेत्र से गाड़ी का शीशा तोड़कर कार्बाइन लुट लिए गए। कार्बाइन और गोलियों को दानापुर पुलिस ने जांच के दरमयान बरामद कर लिया। हालांकि, अपराधी फरार हो गए। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है आरा जिला के आरक्षित फिलिप कुमार प्राइवेट गार्ड के रूप में एक निजी स्कूल के प्रबंधन के साथ रह रहा था।
मार्केटिंग के लिए रूपसपुर इलाके में खरीदारी करने गया था
गुरुवार को आरक्षी जिनकी सुरक्षा में तैनात था, उनके साथ मार्केटिंग के लिए रूपसपुर इलाके में खरीदारी करने गया था। इस बीच आरक्षी ने अपनी कार्बाइन गाड़ी में बैग में रखकर मार्केट के लिए निकल गया। इस बीच पूर्व से घात लगाए एक अपराधी ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बैग में रखे कार्बाइन को शीशा तोड़कर लूट लिया। इस बीच अपराधी कार्बाइन भरा बैग लेकर सगुना मोड की तरफ भागे।
पुलिस जांच अभियान में जुटी
इधर, सगुना मोड पुलिस चौकी के पास पुलिस जांच अभियान चला रही थी। पुलिस को देखकर अपराधी कार्बाइन भरा बैग सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया। तत्काल वहां पर उपस्थित पुलिस ने जाँच किया तो पाया कि बैग में कार्बाइन है। अब पुलिस अपराधियों के पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही ये भी पता लगाने में जुट गयी है कि आखिर किन परिस्थितियों में ये कार्बाइन बैग में रखी गयी थी। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है।