मणिपुर पिछले तीन महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। महिलाओं के साथ दुव्यवहार किया गया। इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री खामोश रहे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद प्रधानमंत्री निंद खुली और उन्होंने घटना को निंदनीय बताया। जिसके बाद विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार पर पहले से ज्यादा हमलावर हो गई है। इस घटना को लेकर आरजेडी ने राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर केंद्र सरकार पर महिला की सुरक्षा को लेकर निशाना साधा है।
दो सगी बहनों का अपहरण कर महीनों तक किया गया रे’प, फिर आर्केस्ट्रा में बेचा
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले को आज देश नहीं दिखता”
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसको लेकर राजधानी पटना में आरजेडी नेता और कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाया है। जिसमें पीएम मोदी को धृतराष्ट्र बताते हुए सवाल किए है कि कब तक देश में महिलाओं के साथ चीर हरण होता रहेगा। पोस्टर में पीएम मोदी गद्दी पर बैठे नजर आ रहे है। उसके नीचे एक महिला की तस्वीर बनाई गई है, जिसका चीर-हरण किया जा रहा है। महिला का चीर-हरण करते हुए दुर्याधन की तस्वीर दिखाई गई है। वहीं तस्वीर में सबसे उपर सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर बनाई गई है और उसे कृष्ण की भूमिका मे दिखाया गया है। इस तस्वीर में पीएम मोदी से सवाल किया गया है।“कबतक देश की बेटियों का चीरहरण होता रहेगा और आप धृतराष्ट्र की तरह देखते रहेंगे मोदी जी?”
इस घटना को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाले मोदी जी को आज देश नहीं दिखता। मणिपुर में जिस तरह महिला का चीरहरण हुआ है इसके बाद भी मोदी जी निंद में थे, सुप्रीम कोर्ट के डांट लगाने के बाद उनकी निंद खुली।