JAMSHEDPUR : भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड की ओर से ब्रह्मर्षि भवन कदमा में हरितिमा सावन-महोत्सव का आयोजन किया गया। भूमिहार महिला समाज, झारखण्ड कार्यकारिणी की सदस्य और भूमिहार समाज की 200 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही। इस सावन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्ज्वलन और स्वामी सहजानन्द सरस्वती जी प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गयी। श्री गणेश वंदना के बाद अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। समाज की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें नृत्य, संगीत, खेल-कूद सहित कई मनोरंजक गतिविधियों में महिलाओं ने शिरकत की। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरष्कृत भी किया गया।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided