BOKARO : भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस आज पूरे कोयला जगत में मनाया गया। बेरमो अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी और कथारा कोलियरी में भी भारतीय मजदूर संघ से संबंध सीसीएल सीकेएस तथा क्षेत्रीय कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी निकाली। सीसीएस सीकेएस के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल तथा क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी ने इसका नेतृत्व किया। सभी ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, भारतीय मजदूर संघ का क्या पहचान त्याग तपस्या और बलिदान, राष्ट्रभक्त मजदूरों एक हो जैसे नारे लगाए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज 23 जुलाई 1955 के दिन ही स्वर्गीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के नेतृत्व में भोपाल में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की गई थी। राष्ट्रहित उद्योग हित, मजदूर हित व देश हित के लिए त्याग, तपस्या और बलिदान का संकल्प लिया गया था। साथ ही कहा कि भारत वर्ष में भारतीय मजदूर संघ एक नंबर संगठन है। मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सह सचिव कृष्णा बहादुर, देव नारायण यादव, यदुनाथ गोप, राजू पांडे, फिरोज आलम, बैजनाथ समेत कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।