JAMSHEDPUR: मणिपुर में आदिवासी महिला के साथ हुए अमानवीय वर्ताव को लेकर देशभर में विरोध- प्रदर्शन जारी है। देशभर में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर सरकार के पुतला फूंके जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को जमशेदपुर में कांग्रेस जिला सचिव राजा सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बिरसानगर गुड़िया मैदान से लेकर बारीडीह चौक तक अर्धनग्न पदयात्रा निकाली। जहां बारीडीह चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मणिपुर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने इसे एक शर्मनाक घटना बताया और कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। महिला सुरक्षा के नाम पर देश की महिलाएं ठगी जा रही है। मणिपुर की हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी साफ बयां करती है कि केंद्र सरकार केवल अपने हित की बात करती है। मणिपुर में महिलाओं पर अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश की जनता सब देख रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका बदला जरुर लेगी।
नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. MLA-MLC को फोन के लिए हर महीने मिलेंगे 8300 रुपये
राज्य के विधायकों और विधान पार्षदों के लिए सुविधाओं का विस्तार करते हुए सरकार ने टेलीफोन भत्ता (Bihar MLA-MLC Telephone...




















