थिएटर, छोटे पर्दे, फिर बड़े पर्दे और अब ओटीटी सब पर अगर किसी एक एक्टर ने समान रूप से हिट मशीन का खिताब हासिल किया है, तो उनमें मनोज बाजपेयी का नाम ही सबसे पहले जेहन में आता है। मनोज बाजपेयी न एक फिल्म वाले स्टार हैं, न एक टाइप वाले और न ही एक धारा वाले। उन्होंने अपने फिल्मों के सेलेक्शन में भी डायवर्सिटी रखी है, अपने रोल को लेकर वे चूजी भी रहे हैं और यही कारण है कि सिनेमाघरों में लगने वाली उनकी फिल्मों में एक्टिंग छोड़कर दर्शक न पॉपकॉर्न खरीदने उठ पाते हैं और न ही ओटीटी पर उनकी फिल्मों और वेबसीरिज का कोई हिस्सा मिस करना चाहते हैं। इसके बावजूद मनोज बाजपेयी कह रहे हैं – काश ऐसा हो पाता। तो क्या मनोज बाजपेयी की कोई ख्वाहिश ऐसी है जो अब तक अधूरी है?
भरत का भारत या इंडस का INDIA, कैसे हुआ देश का नामकरण
अफवाहों में उड़ी बात पर मनोज बोल बैठे- काश…
दरअसल, Manoj Bajpayee का एक्टिंग कॅरियर कई मायनों में बॉलीवुड का ग्रंथ बनता जा रहा है। इसका कारण यह है कि मनोज बाजपेयी की शुरुआत थिएटर से हुई और अब वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। इससे पहले छोटे पर्दे पर उनकी एक्टिंग का अलग ही करिश्मा था। तो बड़े पर्दे पर उनकी एक्टिंग के दर्जनों नमूने उनके फैंस को अंदर तक छूते रहे हैं। हर फिल्म का अलग किरदार और हर किरदार के साथ पूरा इंसाफ, यही मनोज बाजपेयी की फिल्मी शख्सियत है। उनकी शोहरत से उनकी दौलत का अंदाजा लगाते हुए कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मनोज बाजपेयी की कुल संपत्ति 170 करोड़ रुपए है। इन रिपोर्ट्स पर एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी की पहली प्रतिक्रिया यही रही कि ‘काश ऐसा हो जाता’।
“पैसा कमाना और अलीगढ़ और भोंसले जैसी फिल्मों का हिस्सा बनना असंभव”
मनोज बाजपेयी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि जिस रकम की बात हो रही है, उस तरह का पैसा कमाना और अलीगढ़ और भोंसले जैसी फिल्मों का हिस्सा बनना असंभव है। वे आगे कहते हैं कि अभी भी अपने खाते में कुछ पैसे पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने हल्के मूड में यह भी कहा कि इन रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद निर्माता अब उनकी सैलरी बढ़ा देंगे। वैसे मनोज बाजपेयी इन रिपोर्ट्स पर अपना नजरिया बताते हुए कहते हैं कि इन्हें पढ़कर वह अक्सर मन में सोचते हैं ‘काश ऐसा हो जाता’। अगर ऐसा हो जाता तो फिर वे कुछ दिन की छुट्टी लेकर दूर कहीं जाकर आराम करते।
अपने कॅरियर के बारे में मनोज बताते रहे हैं कि वे खुद को मोटी रकम लाने वाले प्रोजेक्ट्स से दूर हैं। इस तरह के विचार भी उनके दिमाग में कभी नहीं आए। उनके मुताबिक, अगर ऐसा कुछ करना होता तो वे 25 साल पहले ऐसा कर चुके होते। लेकिन यह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा नहीं है। केवल पैसे के लिए काम नहीं कर सकते और उनकी कला बहुत महत्वपूर्ण है। वह बस अपने दर्शकों से प्यार की कामना करते हैं।