JAMSHEDPUR : मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर ली है। मंगलवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुहर्रम का पर्व शांति और सौहाद्र पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में जिले के सभी अखाड़ा एवं कर्बला कमेटियों के सदस्य मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ा कमेटियों से आपसी सद्भाव कायम रखते हुए जुलूस निकालने की अपील की गई। बैठक के दौरान अखाड़ा समितियों के कुछ सुझाव आए जिसपर जिले के वरीय अधिकारियों ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए समाधान के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से भड़काऊ गाने और डीजे पर पूर्णतया रोक लगाने की नसीहत दी गई। साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही गई।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided