[Team insider]: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। पार्टी ने 70 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। इसमें कई विधायक हैं। गुरुवार को पार्टी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की थी।
मुख्यमंत्री बोले-पार्टी अध्यक्ष कहेंगी तो लड़ूंगाा चुनाव
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के चुनाव लड़ने की चर्चा है। अभी यह चमकौन साहिब से विधायक हैं। चरणजीत ने कहा कि पार्टी की अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए कहेंगी तो चुनाव लड़ेंगे। ऐसी चर्चा है कि इस चुनाव में कांग्रेस सांसदों को भी चुनाव लड़वा सकती है। सांसद जसबीर सिंह ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने की सहमति जताई है। सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए कहेंगी तो मैं इस चुनाव में उम्मीदवार बनने को तैयार हूं।
यह भी पढ़ें : UP Election: बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी, राजनाथ के बेटे नोएडा से लड़ेंगे चुनाव