बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुई कई साल बीत गए, इसके बाद भी इसे सरकार पूर्ण तरीके से प्रतिबंधित करने में असफल रही है। इसको रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है पर शराब तस्कर हर रोज नए-नए हथकंडे अपना कर शराब तस्करी कर रहे है। कभी एंबुलेंस तो कभी केन में रख कर शराब की तस्करी कर रहे है। ताजा मामला जमुई के सोनो से है। जहां शराब की तस्करी स्कूल ले जाने वाले वैन में की जा रही है। हालांकि पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। पर वैन में सवार लोग मौके से फरार हो गए।
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनो थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बटिया के पास से शराब की बड़ी खेप एक स्कूल वैन से बरामद किया है। मौके से वैन पर सवार लोग फरार हो गए। वैन से कुल 72 लीटर शराब बरामद किए गए है। जिसमें इंपीरियल ब्लू की 750ml और ब्लैनडैड ग्रेन व्हिस्की के 375ml के कई कार्टून बरामद किए गए है। शराब के साथ जब्त वैन को थाने लाया गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी। वैन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाने में पुलिस जुटी है।
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में होगी कंप्यूटर क्लासेज, प्रोफेशनल शिक्षकों की होगी नियुक्ति