RANCHI : गौ सेवा को हिंदू मान्यता के अनुसार सबसे बड़ी सेवा माना जाता है। वहीं मान्यता है कि गौ सेवा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। ऐसे में राजधानी रांची के लोगों में भी गौ सेवा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। धुर्वा स्थित स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल ने यह अभियान शुरू किया है। जहां गाय के लिए रोटी ड्रॉप बॉक्स लगाया गया है। बॉक्स में स्कूल के बच्चे हर दिन अपने घरों से लाई रोटियां डाल रहे है। वहीं अब अभिभावक अपने बच्चों को गायों को रोटी खिलाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। रांची में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अपने टिफिन के साथ गायों को भोजन कराने के लिए अतिरिक्त रोटियां ला रहे हैं।
हरमू गौशाला में भेजते है रोटियां
500 बच्चे प्रतिदिन एक या दो रोटी ड्रॉप बॉक्स में डालते हैं, ताकि गायों को भोजन मिल सके। इसके तहत गायों को शुद्ध आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें विद्यालय के बच्चों की भागीदारी बनाई गई है। इस विद्यालय के बच्चों ने गायों के लिए भोजन लाना शुरू कर दिया है। बच्चों ने यहां गायों को भोजन कराया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल में ही सभी बच्चे एक ड्रॉप बॉक्स में रोटियां डालते हैं और हम इसे हरमू रोड स्थित रांची गौशाला न्यास के गौशाला में पहुंचा देते हैं। पिछले दिनों विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को गौशाला का भ्रमण भी कराया। सुकुरहुट्टू रांची गौशाला न्यास के सचिव प्रदीप राजगढ़िया ने बताया कि स्कूल व अभिभावकों की तरफ से यह प्रशंसनीय पहल है। इससे गायों को शुद्ध आहार तो मिलेगा, बच्चों में सेवा का भाव जगेगा। ड्रॉप बॉक्स से रोटियां निकाल गोशाला पहुंचाई जा रही है। समिति के उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल की पहल पर सभी स्कूलों से निवेदन करेंगे कि वे भी ड्रॉप बॉक्स लगाएं।