बिहार में पिछले कई महीनों से शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कई बोर्ड के अध्यक्ष के चयन को लेकर मामला फंसा हुआ था जिसे महागठबंधन सरकार ने सुलझा लिया है। बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष लालू यादव के करीबी कहे जाने वाले भोला यादव को बनाया गया है। जबकि मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष जेडीयू नेता और नीतीश के भरोसेमंद कहे जाने वाले पूर्व एमएलसी सलीम परवेज को बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा और विधानपरिषद के कई मेंबर को इस में सदस्य बनाया गया है।
JDU की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी बनी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष
शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कई बोर्ड के पुनर्गठन को लेकर सरकार कई दिनों से समीक्षा कर रही थी। जिसकी तलाश अब पूरी कर ली गई है। शिक्षा विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बोर्ड में जेडीयू और आरजेडी के कई नेताओं को जगह दी गई है। इसको लेकर जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड का अध्यक्ष भोला यादव को बनाया गया है। जबकि बिहार राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष राज्य सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला को बनाया गया है।वहीं, शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष जेडीयू नेता पूर्व एमएलसी सलीम परवेज को बनाया गया है। इस बोर्ड के मेंबर के रूप में माले विधायक महबूब आलम को भी जगह दी गई है। इसके आलावा सैयद रुकनुद्दीन अहमद और खालिद अनवर को भी मेंबर बनाया गया है।