[Team insider]: पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता दिलीप कुमार सिंह का कोरोना से निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार की सुबह 2 बजे अंतिम सांस ली। पटना के गुलाबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। दिलीप सिंह के एक बेटे जितेंद्र व्यवसायी हैं। दूसरे बेटे आनंद अमृत राज सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता हैं। पटना हाईकोर्ट में दिलीप सिंह के साथ राणा प्रताप सिंह, अभय सिंह की जोड़ी मशहूर रही है। राणा प्रताप सिंह और अभय सिंह पहले ही गुजर चुके हैं। इनकी जोड़ी की तीसरी एवं अंतिम कड़ी रहे अब दिलीप सिंह भी नहीं रहे। रफीगंज विधायक (एडवोकेट) सरयू प्रसाद सिंह के बेटे दिलीप सिंह थे। इनके पिता सरयू सिंह औरंगाबाद कोर्ट में अधिवक्ता थे। दिलीप पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह के रिश्तेदार थे।
बेहद सरल स्वभाव के थे दिलीप
दिलीप सिंह बेहद सरल स्वभाव के थे। मृदुभाषी और काफी मिलनसार थे। हाल में कोरोना से पॉजिटिव हुए थे। संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा था। इनके निधन से पत्नी और बेटी समेत पूरा सिंह परिवार शोकाकुल है। इसके अलावा न्यायिक क्षेत्र के लोगों में शोक है। दिलीप के निधन पर केरल के पूर्व राज्यपाल एवं सत्येंद्र नारायण सिंह के बेटे निखिल कुमार ने गहरा शोक जताया है। इन्होंने कहा कि दिलीप के निधन से समाज को बड़ा नुकसान हुआ है। न्यायिक क्षेत्र को गहरा झटका लगा है। जस्टिस चंद्रशेखर, जस्टिस सत्यव्रत वर्मा, सेवानिवृत्त जस्टिस अनंत विजय सिंह, सेवानिवृत्त जस्टिस दिनेश सिंह और सीनियर एडवोकेट विंध्याचल सिंह, एडवोकेट राजीव राय ने दिलीप सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज दोपहर पटना के गुलाबी घाट पर इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Corona In Bihar: पिछले 24 घंटों में मिले 6393 नए संक्रमित, 6 मरीजों ने तोड़ा दम, पटना में सबसे अधिक मामले