JAMSHEDPUR : मानगो गांधी मैदान से गोलमुरी शहीद स्मारक तक निकाली गई सैनिक सम्मान यात्रा में हजारों युवा शामिल हुए। नाम्या स्माइल फाउंडेशन की ओर से निकाले गए इस यात्रा में पूर्व सैनिकों एवं कारगिल युद्ध के जांबाज सैनिकों को सम्मानित किया गया। साथ ही बताया गया कि आज ही के दिन 1999 में भारतीय फौज ने पाकिस्तानियों को धूल चटाते हुए कारगिल फतह किया था। यात्रा मानगो गांधी मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरते हुए गोलमुरी शहीद स्थल पर समाप्त हुई। जिसका नेतृत्व बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने किया। इससे पूर्व फाउंडेशन की ओर से पूर्व सैनिकों और कारगिल के सैनिकों को सम्मानित किया गया।
कल बिहार आ रहे हैं अमित शाह.. पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर निर्माण की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अगस्त को बिहार पहुंच रहे हैं।...