RAMGARH : रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ ने मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केन्द्रीय सचिव रोशन लाल चौधरी के नेतृत्व में महाप्रबंधक अजय सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से बरका सयाल अंतर्गत नये खुल रहे उत्खनन परियोजना में स्थानीय बेरोजगार को प्राथमिकता देने की मांग की। केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सयाल व भुरकुंडा परियोजना में रोड सेल अविलंब चालू किया जाए। रिटायर्ड कर्मचारी एवं मृतक कर्मचारियों का बकाया भुगतान सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। वही मांग पत्र सौंंपने में सतीश सिन्हा,संजय मिश्रा,बिनोद कुमार इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...