[Team insider] गिरिडीह के आजसू(Ajsu) सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के लोगों द्वारा छत्तीसगढ़ कोरबा की कंपनी गुलजार रोड कंस्ट्रक्शन लाइंस के प्रोपराइटर गुलजार सिंह राजपूत के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। सांसद(MP) के समर्थकों ने गुलजार सिंह की इतनी बेरहमी से पिटाई की है कि उसे सदर अस्पताल बोकारो में भर्ती कराया गया है। मामला पैसे के लेनदेन का है।
मारपीट किए जाने का वीडियो आया सामने
सांसद के समर्थकों के द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो भी कंपनी के लोगों के द्वारा बनाया गया है। जिसमें सांसद के लोगों द्वारा सांसद से गुलजार सिंह को बात करने, उन्हें पैसे देने और नहीं देने पर जान से मारने की बात कही जा रही है। इस दौरान गुलजार सिंह के साथ मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
लगता है कि अब हम आत्महत्या कर लें : गुलजार सिंह
पिटाई और जान मारने की धमकी दिए जाने के बाद कंपनी के मालिक और उसके स्टाफ डरे सहमे हुए हैं और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं कंपनी के मालिक गुलजार सिंह ने मारपीट और सार्वजनिक रूप से उनका अपमान करने की बात कही है और कहा कि इस अपमान के बाद हमें यह लगता है कि अब हम आत्महत्या कर ले।
चंद्रपुरा के थर्मल पावर प्लांट में साढ़े पांच करोड़ का लिया था ठेका
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ कोरबा की कंपनी गुलजार रोड लाइंस में चंद्रपुरा के थर्मल पावर प्लांट में लगभग साढ़े पांच करोड़ का ठेका फरवरी 2021 में लिया था। जब कंपनी के मालिक गुलजार सिंह राजपूत काम के सिलसिले में चंद्रपुरा पहुंचे तो सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने उन्हें यह काम उनकी किसी फर्म को देने के लिए कहा। लेकिन इन लोगों ने पैसे लगाने के बाद ही काम देने की बात कही।
सांसद ने फेयर डील कंपनी के साथ किया था पार्टनरशिप डील
चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ गुलजार सिंह की कई दौर की बात हुई और रजरप्पा स्थित सांसद के कार्यालय में बैठकर डील फाइनल हुआ। इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा फेयर डील नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने के लिए डील किया गया। इस दौरान फेयर डील की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए काम में लगाया गया और काम भी सुचारू रूप से चलता रहा।
सांसद के कंपनी को किया गया 26लाख का भुगतान
हाल के दिनों में सांसद के द्वारा पैसे के लिए दबाव बनाए जाने लगा। इस दौरान गुलजार सिंह के द्वारा 26लाख का भुगतान सांसद के इस कंपनी को किया गया। काम करने के बाद 3 करोड़ की रकम का बिल भुगतान के लिए यह लगा रहे थे। लेकिन सांसद के लोग बिल लगाने से मना कर रहे थे और पैसे की मांग कर रहे थे। जब कंपनी के प्रोपराइटर गुलजार सिंह और संजय सिंह चाय पीने के लिए अपने वाहन से निकले तो रास्ते में एक काली स्कॉर्पियो आकर रुकी और उसमें से बिगन महतो, विनोद महतो और अरविंद पांडे सांसद से बात कर पैसे देने की बात कहते हुए गंदी गंदी गाली देते हुए मारपीट की और जान से मारने की बात कही।
बिल लगाने से भी रोका जा रहा
कंपनी के मालिक गुलजार सिंह राजपूत और कंपनी के स्टाफ संजय सिंह ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा रंगदारी की भी मांग की जाती है। कंपनी के लोगों को भी बिल लगाने से रोका जा रहा है और आज तो इन लोगों ने हद पार कर दी और जमीन में घसीटते हुए मारपीट भी की है। सांसद के लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग यहां आकर काम करेंगे उन्हें काम नहीं करने दिया जाएगा।
चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में 3 करोड रुपए बकाया है
लोगों का कहना है कि सांसद के घर पर ही कंपनी के साथ काम करने का समझौता हुआ था। मेरा अभी चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट में 3 करोड रुपए की राशि बकाया है बिल मिलने पर ही सांसद को भुगतान कर दिया जाएगा जो पूरी तरह से ऑनलाइन है। इनका कहना है कि एक सांसद जो जनप्रतिनिधि होता है। उनके लोग अगर इस तरह करेंगे तो आखिर में आए कहां मिलेगी।