जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में एसडीएम बगहा के कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक हुई। यह बैठक बेतिया बगहा शहर को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए हुई। इस बैठक में जाम से निजात हेतु विभिन्न वैकल्पिक मार्गों पर विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन आरओबी के कारण शहर में अक्सर सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। गन्ना ढुलाई के सीजन में सड़क जाम की समस्या और और ज्यादा हो जाता है। जिससे निजात दिलाने के लिए कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि, वैकल्पिक मार्ग का चयन करने हेतु प्रस्तावित स्थलों का एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन करते हुए अंतिम रूप से चयनित करें, ताकि अग्रतर कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रस्तावित हरनाटांड़ जाने वाले पथ से तिरहुत कैनाल होते हुए गोईती तक जाने वाले रूट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बीडीओ, सीओ तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को अविलंब भौतिक सत्यापन कर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बगहा किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एसडीएम बगहा डॉ0 अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयर में भारी उछाल, अमीरों की लिस्ट में टॉप-20 में पहुंचे अडानी