[Team insider] चास के तारानगर में कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने संदूक में रखे गहने(jewelry) पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक मंटू कुमार अपने घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। वहीं बगल कमरे में ताला लगा हुआ था। शुक्रवार की सुबह जब देखा तो कमरे का ताला टूटा पड़ा है। अंदर जाकर देखा तो संदूक में रखे सामान बिखरे पड़े थे और उसमें रखे गहने गायब थे।
60 से 70 हजार रुपये के गहने की चोरी
मंटू कुमार ने इसकी लिखित शिकायत चास थाने में दी है। उन्होंने बताया रात में लगभग 60 से 70 हजार रुपये के गहने की चोरी हुई है। वहीं 6 से 7 हजार नगद भी चोरों ने उड़ा लिये। पुलिस दिए गए आवेदन पर कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided