कटिहार में गोलीकांड में दो लोगों की मौत के बाद सियासी घमासान जारी है। एक ओर भाजपा लगातार महागठबंधन सरकार पर हमला बोल रही है। वहीं दूसरी ओर राजद इसे भाजपा की साजिश बता रही है। इस घटना को लेकर भारी बवाल के बीच अब सबसे बड़ा अपडेट आया है। कटिहार एसपी ने कहा है कि सोनू-ख़ुर्शीद की मौत पुलिस की गोली से नहीं हुई। डीएम-एसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस में एसपी ने कहा कि बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे। उसी में से एके लड़के ने भीड़ में चलाया है। पुलिस ने इसका सीसीटीवी फुटेज जारी किया है।
पुलिसवालों और मृतकों के बीच काफी दूरी
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदर्शनकारी खुर्शीद और सोनू की मौत पुलिस की गोली लगने से नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी से नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिसवालों और मृतकों के बीच काफी दूरी थी। जबकि पुलिस वहां से लगभग 200-300 मीटर दूर है। वीडियो में दिख रहा है कि उस लड़के के वहां पहुंचते ही वहां भगदड़ मच जाती है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि कटिहार के बारसोई में अनियमित बिजली को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसका इलाज चल रहा है।