शिक्षा विभाग की कमान संभालते ही के के पाठक एक्शन मोड में आ गए है। हर रोज नए-नए फरमान जारी कर रहे है। और उन्हें सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है। लापरवाही करने वाले शिक्षक पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है। के के पाठक के नक्शे कदम पर चलते हुए शिक्षा विभाग के डीईओ भी एक्शन मोड में आ गए है। और शिक्षकों को लेकर नया फरमान जारी कर दिया है। शिक्षकों को अब दाढ़ी रखने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय डीईओ ने लेटर जारी किया है। जिसमें शिक्षकों को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है। टीचर अब जींस-टी शर्ट में नजर नहीं आएंगे, इसके साथ ही उनकी दाढ़ी भी बढ़ी हुई नहीं होनी चाहिए,अगर निरीक्षण के दौरान कोई भी टीचर इन बातों का अवहेलना करते हुए पाए गए तो उनका वेतन काट लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने शौचालय को लेकर फरमान जारी किया है। अब शौचालय की नियमित साफ-सफाई करवानी होगी। इसके आलावा यदि कही शौचालय टूट गया है तो उसका जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश जारी किया गया है।
इसके अलावा बच्चों को खेलने के लिए भी उत्साहित करना होगा। इसके साथ ही प्रयोगशाला एवं प्रयोगशाला उपकरण का नियमित साफ-सफाई करना होगा और इन्हें छात्रों के समक्ष पेश करना होगा। स्कूल में शिक्षकों को अपना फोन पहले ही जमा करना होगा, उन्हें स्कूल में फोन चलाना पूरी तरह से मना किया गया है। इसके साथ ही महिला टीचर को भड़काय/यादा चमकीला वस्त्रों के प्रयोग पर रोक लगा दी है। शिक्षिका भारतीय परिधान में ही विद्यालय में आना सुनश्चित करेगी।