JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के अपराधी अमरनाथ सिंह की ह’त्या में शामिल दीपक चौधरी उर्फ टेका चौधरी और अभिषेक सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से 6 जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है। दीपक कुमार चौधरी उलीडीह आस्था स्पेस टाउन का रहने वाला है। जबकि अभिषेक सिंह गाढ़ाबासा बागबेड़ा का रहने वाला है। दीपक के खिलाफ पहले भी ह’त्या का प्रयास और लूटपाट के अलावा आर्म्स एक्ट का मुकदमा दायर है। पुलिस ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी हथियार और गोली के साथ जमशेदपुर से कोलकाता जा रहे है। एमजीएम थाना प्रभारी राजू द्वारा एक छापामारी दल के साथ कोलकाता जाने वाली साई नामक यात्री बस को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें पाया गया कि बस में सवार दो यात्री पुलिस को देखकर हलचल करने लगे। दोनों का नाम पूछने के बाद तलाशी ली गयी। टेका चौधरी के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली जबकि अभिषेक के पास से तीन गोली बरामद हुई। दोनों ने पिछले दिनों बासुकीनाथ धाम दुमका में अमरनाथ सिंह की हत्या करने की बात स्वीकार ली। इसके बाद अमरनाथ सिंह हत्याकांड का वांछित अभियुक्त और अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने उन दोनों को जेल भेज दिया है।