राजधानी पटना की सड़कों पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के विरोध में पोस्टर लगे हुए हैं। जिसमें ये लिखा हुआ है कि ‘खून हो रहा चप्पा चप्पा तेजस्वी खा रहे गोलगप्पा’। साथ ही ये भी लिखा गया है निवेदक जनता गण। वैसे तो बिहार की राजनीति में पोस्टर वार खुब चलते हैं। अपने विरोधी दल के नेताओं पर हमला बोलने के लिए तरह-तरह के पोस्टर लगाए जाते हैं। लेकिन इस बार ये पोस्टर किसने लगवाया है, इसके बारे में पोस्टर में कुछ लिखा नहीं है।
RJD नेता का विवादित बयान कहा, “नीतीश को NDA में बुलाने से अच्छा है BJP को भीख मांगनी चाहिए”
पोस्टर के जरिए तंज
दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिहार में अपराध काफी बढ़ा है। कई जिलों से दिनदहाड़े ह’त्या की घटना सामने आई है। इनसब के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो गोल गप्पा खाते हुए दिख रहे हैं। पोस्टर में लिखे स्लोगन में भी इसी को लेकर तंज कसा हुआ है। पोस्टर में लिखा हुआ है’खून हो रहा चप्पा चप्पा तेजस्वी खा रहे गोलगप्पा’।