JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत श्याम कुंज अपार्टमेंट में देवनगर निवासी मुंशीराम करुवा (60) लिफ्ट से गिरकर मौ’त हो गई। बताया जाता है कि लिफ्ट खराब थी और ऊपर की मंजिल से मुचीराम ने गेट खोला। जैसे ही लिफ्ट के अंदर कदम रखा तो वहां लिफ्ट नहीं थी और मुंशीराम गिर गए। इससे घटनास्थल पर उसकी मौ’त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने जब उन्हें देखा तो लिफ्ट से निकालकर फौरन एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि मुंशीराम करुवा बच्चों को ट्यूशन के लिए छोड़ने गया था। इसके बाद वापस घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। मुंशीराम स्थानीय स्क्रैप गोदाम में काम करते थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided