सोमवार की रात हुई हत्या मामले में जांच करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बंधक बनाने के बाद लोगों ने पुलिस से आरोपी की मांग की। उनका कहना है कि उन्हें भी वैसी ही सजा दी जाएगी, जैसे उन्होंने ह’त्या की। बता दें कि सोमवार की रात करीब विकास बारी पत्नी का इलाज कराकर बेतिया से अपने गांव शिकारपुर थाने के मठिया लौट रहे थे। इस दौरान हत्यारों ने बाइक से उनकी पत्नी और चार वर्षीय बेटे अमन को उतार दिया और विकास पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसी बीच गांव वालों को सूचना लगी तो लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। भागने के क्रम में एक ह’त्यारे को लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाइक पर खून के धब्बे लगे होने से ग्रामीणों ने ह’त्यारोपी की पहचान कर ली।
हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि विकास की पत्नी ने ही अपने एक रिश्तेदार प्रेमी के साथ मिलकर उसकी ह’त्या करवाई है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला इलाज कराने के बहाने पति को लेकर बेतिया गई, और अंधेरा होने पर लौटने के क्रम में उसकी हत्या करा दी। जिसके बाद पुलिस ने मृ’तक की पत्नी को अपने गिरफ्त में ले लिया है। घटना के बाद लोगों का आक्रोश इस हद तक बढ़ गया कि मामला शांत कराने पहुंचे शिकारपुर के एसआई आशीष को लोगों ने बंधक बना लिया। उनका कहना था कि मृत विकास की पत्नी और उसके आशिक को पुलिस ग्रामीणों के हवाले करें। उन्हें भी वैसे ही सजा दी जाएगी, जैसे ह’त्यारों ने विकास को दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर एसडीपीओ कुंदन कुमार और सीओ राहुल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए हैं। आक्रोशित लोगों को शांत कराया।