आशुतोष शाही हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड की साजिश रचनेवाले मुख्य आरोपी मंटू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ चार लोगों की हत्या में शामिल शूटर गोविंद को भी पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि आशुतोष शाही हत्याकांड में मंटू शर्मा को मुख्य आरोपी बनाया गया था। बताया गया हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार था। वहीं उसकी तलाश में पूरे बिहार की पुलिस लगी हुई थी।
21 जुलाई की रात की थी अंधाधुंध फायरिंग
बता दें कि चर्चित प्रोपर्टी डीलर आशुतोष शाही व उनके दो बॉडीगार्ड को बीते 21 जुलाई की रात हत्या कर दी गई थी। रात करीब 9:30 बजे चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था। वारदात के वक्त आशुतोष शाही अपने अधिवक्ता डॉलर के घर किसी जमीन के काम से गए थे। हथियार से लैश बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिस कारण वहां मौजूद पांच लोगों को गोलियां लगी थीं। आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक बॉडीगार्ड ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इलाज के दौरान दो अन्य बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। अधिवक्ता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्याकांड में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।