[Team Insider]: गोपालगंज (Golaganj) में कोविड गाइडलाइन (COVID19 Guidelines In Bihar) का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा गठित जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर में दो मॉल को सील कर दिया। इनमें वी-टू और स्टाइल अप मॉल शामिल है।
दरअसल, छह जनवरी से ही पूरे प्रदेश में कोविड गाइडलाइन के अनुसार शॉपिंग मॉल को बंद रखा गया है। लेकिन गोपालगंज में शॉपिंग मॉल स्टाइल-अप और वी-टू को खोल कर रखा गया था। मॉल में ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही थी। इसकी सूचना पर डीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम शॉपिंग मॉल पहुंची जहां, मॉल को खुला पाया गया। मॉल के मैनेजर को कड़ी चेतावनी देते हुए मॉल को सील कर दिया गया।
कार्रवाई की जानकारी देते हुए सदर के सीओ राकेश कुमार ने कहा कि सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन कर मॉल को खोला गया था। जिसे सील किया गया है। सीओ ने कहा कि चेतावनी के बाद भी यदि मॉल खुला पाया गया तो मॉल मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
Also Read: Patna: विलुप्त होते लौंडा नाच के लिए मिला अनिल कुमार मुखर्जी शिखर सम्मान