CHATRA : चतरा पुलिस ने 76 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में विनय कुमार दांगी व प्रभात कुमार दांगी शामिल हैं। दोनों मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढोढ़ी गांव का रहने वाला है। यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 63 हजार रुपये नकद, 4 मोबाइल, माप तौल करने का मशीन, 4 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, एक्सिस बैंक का दस लाख का प्राप्ति रसीद बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि मयूरहंड थाना क्षेत्र के ढोढ़ी गांव से एक व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर निकलने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम के नेतृत्व में छापामारी किया गया।
वाहन चेकिंग अभियान में धराए
इस दौरान तेतरिया मोड के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। ढोढ़ी गांव की ओर से बाइक से आ रहे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पॉकेट से दो पुड़िया में ब्राउन शुगर मिला। कड़ाई से पछताछ करने पर बताया कि ब्राउन शुगर एक व्यक्ति को देना था उसका नाम पता मुझे मालूम नहीं है। पूछने पर बताया कि यह ब्राउन शुगर अपने गांव से प्रभात कुमार से खरीदकर लाये है। विनय कुमार दांगी के निशानदेही पर छापामारी की गयी। जिसमें प्रभात कुमार दांगी के घर से 74 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 67 हजार रुपये नकद एव अन्य कागजात एवं मोबाईल बरामद किये गये है। अभियान में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ राम, थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के अलावा पुलिस बल जवान शामिल थे।