पटना में आज यानि रविवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा। दानापुर स्टेशन पर पहुंचने से पहले ट्रेन की तीन बोगी बेपटरी हो गई, और तीनों बोगी पटरी से उतर कर दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी। इस हादसे के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह की जान माल की कोई छति नहीं हुई।
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह ऑटोमोबाइल केयर की बोगी रेलवे यार्ड से निकलकर संटिंग में जा रही थी। तीनों बोगियों दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3-4 के पास पहुंचने ही वाली थीं कि अचानक पटरी से नीचे उतर गईं औऱ बिजली के खंभे को तोड़ते हुए लगभग 400 मीटर खींचती गई। इस हादसे के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की भारी मशक्कत के बाद बेपटरी हुए तीनों बोगियों को वापस पटरी पर लाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले यही तीनों बोगियां बिहियां स्टेशन के पास भी बेपटरी हो गई थी।
ब्रिटिश लिंग्वा ने शुरु की एक बेहतरीन पहल…भारत में अब अंग्रेजी के गुर सिखाएंगे अंग्रेज