[Team insider] राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बाद सरकार की सख्ती के दूसरे दिन भी नए संक्रमित मिलने की दर में गिरावट देखने को मिली। राज्य में शुक्रवार को 66,943 लोगों की कोरोना जांच (Corona Test) हुई जिनमें 3749 लोग संक्रमित (Infected) पाए गए। इस तरह संक्रमण (Infection) दर 5.60 प्रतिशत रही। शुक्रवार को 3749 नए संक्रमित मिले, जबकि गुरुवार को 4000 मरीज मिले थे और बुधवार 12 जनवरी को 4753 नए मरीज मिले थे। इस तरह से अब नए मरीज मिलने की दर में गिरावट आने के संकेत मिलने लगे है।
पिछले 24 घंटे के भीतर 2807 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं, पूर्वी सिंहभूम (East Singhbhum) में दो तथा बोकारो (Bokaro) में एक मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गई।
राज्य में अब भी 33189 कोरोना के ऐक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को देर रात कोविड-19 बुलेटिन जारी किया। इसमें बताया गया है कि राज्य में जहां 3749 नए मरीज मिले, वहीं 2807 स्वस्थ हुए। इसके साथ ही अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 33 हजार 189 है। वहीं, शुक्रवार को तीन संक्रमितों की मौत होने से कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 हजार 192 हो गई है।
रांची में 1355 कोरोना संक्रमित मरीज मिले
राज्य में शुक्रवार को भी सबसे अधिक 1355 नए कोरोना संक्रमित मरीज रांची जिले में ही मिले। जबकि बोकारो में 123, चतरा में 80, देवघर में 125, धनबाद में 130, दुमका में 913, पूर्वी सिंहभूम में 472, गढ़वा में 43, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 97, गुमला में 41, हजारीबाग में 306, जामताड़ा में 11, खूंटी में 8, कोडरमा में 164, लातेहार में 25, लोहरदगा में 52, पाकुड़ में 27, पलामू में 142, रामगढ़ में 54, साहेबगंज में 66, सरायकेला में 10 , सिमडेगा में 141 और पश्चिमी सिंहभूम में 74 नए संक्रमित मिले। वहीं राज्य में रिवकरी दर घटकर 90.38 प्रतिशत हो गया है।