आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। चिराग ने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी ने चुनाव लड़ा था, उन सभी सीटों पर फिर से लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार ही उतरेंगे। साथ ही उन्होंने दो टूक कहा है कि जमुई और हाजीपुर दोनों सीटों को रखेंगे। छोड़ने का तो सवाल ही नहीं है। पीछे नहीं हटेंगे। खगड़िया के कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस को फिर टेंशन दे दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला।
पिता के निधन के बाद अपनों ने दिया दर्द
चिराग ने कहा कि पिता के निधन के बाद मेरे अपनों को सहारा देने के बजाय दर्द देने का काम किया। हाजीपुर सीट मेरे पिता जी की कर्मभूमि रही है। उन्होंने दशकों तक हाजीपुर की सेवा की है। ऐसे में बेटा होने के नाते दायित्व बनता है कि वे भी हाजीपुर के लोगों का उसी तरह से ध्यान रखे जैसे उनके पिता रखा करते थे। चिराग ने कहा कि हाजीपुर सीट से वे चुनाव लड़ेंगे या फिर उनकी मां, इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। लेकिन वे चाहते हैं कि उनकी मां रीना पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ें। एक तरफ जहां पशुपति कुमार पारस ने साफ तौर पर कह दिया है कि वे किसी भी कीमत पर हाजीपुर की सीट नहीं छोड़ेंगे, वहीं चिराग हाजीपुर सीट को लेकर लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। हाजीपुर सीट पर चाचा-भतीजा की यह लड़ाई आने वाले दिनों में और दिलचस्प होने वाली है।