बिहार में लगातार सड़क हादसा बढ़ता जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह खराब सड़के और गाड़ियों की स्पीड। प्रशासन हादसे को कम करने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी से जुड़ा ताजा मामला कटिहार से आ रहा है। जहां वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग की मौत हो गई। हालांकि तीनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक हेलमेट नहीं पहना था जिसकी वजह से उनके सर में चोट लगी और मौके से मौत हो गई। घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुम्मर पुल के पास की है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक बरारी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided