RANCHI : झारखंड पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए सर्च आपरेशन चला रही है। इसी कड़ी में खूंटी पुलिस को सर्च आपरेशन के दौरान सफलता मिली है। पुलिस ने मुरहू थाना अंतर्गत पीएलएफआई के 5 सक्रिय सदस्य को खदेड़ कर पकड़ लिया है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का पर्चा, चंदा रसीद, मोबाइल, मोटरसाइकिल व नगद 10,000 जप्त किया है। वहीं पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिससे कई खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर आया हुआ है। वे सभी मुरहू थाना में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के ठेकेदार के अलावा सप्ताहिक हाट बाजार लगाने वाले व्यापारियों से लेवी वसूलने आय़ा है। सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया। सर्च के दौरान पीएलएफआई के 5 सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बोयार सिंह पुर्ती, सामु मुंडा, गोपाल बोडोन्दियार, कानू हेंब्रोम, मिखाईल हपदपड़ा है। पुलिस ने उनके विरुद्ध मुरहू थाना में मामला दर्ज किया है।