BOKARO : उप-जीवन रक्षक अधिनियम ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को पुनर्जीवित कर दिया। लगभग 10.04 बजे जब ट्रेन नंबर 12801 पुरी- पुरूषोत्तम एक्सप्रेस बोकारो रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर 1 से रवाना हुई तो एक बुजुर्ग उक्त ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। वह ठीक से नहीं चढ़ सके और दरवाजे पर पैर फिसल गया। चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने जैसी स्थिति हो गई। लेकिन आरपीएफ पोस्ट एलसी मनीषा कुमारी के ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान उसकी ओर दौड़े और ट्रेन से बाहर खींचकर उसकी जान बचाई। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरपीएफ की महिला जवान मनीषा कुमारी की सूझ बूझ से एक बुजुर्ग की जान बच गई। घायल यात्री का नाम राम देव प्रसाद साहू उम्र लगभग 73 वर्ष, निवासी- ग्राम- पजौरा, जिला- गया बिहार है। वह बोकारो से गया जा रहे थे।