CHATRA : टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में खेतों की जुताई करने के दौरान ट्रैक्टर पलटने से खेत के मालिक की हुई दर्दनाक मौ’त। मृतक श्यामदेव उरांव फुलवरिया गांव का ही निवासी हैं। घटना देर शाम पांच बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों समेत गांव में मातम पसर गया है। पति के मौत के बाद पत्नी की भी हालत बिगड़ी जिसे हजारीबाग रेफर किया गया है।
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से कर दी 5 बड़ी मांग.. कहा किसके वोटर कटेंगे सब पता है
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पटना में महागठबंधन के नेताओं के स्थ मिलकर पीसी कर वोटर लिस्ट के पूर्ण...