[Team Insider]: विद्युत मंत्रालय में 2009 बैच के आईपीएस सौरभ कुमार शाह के कार्यपालक निदेशक पद पर सेवा विस्तार के लिए बिहार सरकार ने सहमति दे दी है। सौरभ की प्रतिनियुक्ति तीन साल बढ़ाई गई है। बिहार सरकार के सचिव के. सेंथिल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। गृह मंत्रालय के अवर सचिव रमण कुमार को भेज गए पत्र में कहा गया है कि सौरभ कुमार शाह की संप्रति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विद्युत मंत्रालय के अधीन आईपीडीएस के निदेशक के तौर पर तीन साल का सेवा विस्तार पर सहमति है।
एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मधेपुरा में हुई थी
विद़्युत मंत्रालय में कार्यपालक निदेशक बनने से पहले सौरभ शाह सीवान के एसपी थे। इनकी एसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मधेपुरा हुई थी। उन्होंने 28 मार्च 2012 को मधेपुरा में एसपी का प्रभार संभाला था। यहां वह 20 महीने तक रहे।
भागलपुर के कहलगांव के हैं रहने वाले
आईपीएस सौरभ कुमार शाह मूलरूप से भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्कूलिंग की थी। फिर दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। नालंदा में आईपीएस की ट्रेनिंग ली। पहली पोस्टिंग एएसपी के तौर पर बाढ़ में हुई थी।
यह भी पढ़ें : UP Election: मुलायम सिंह के परिवार का एक सदस्य भाजपा में हो सकता है शामिल