[Team Insider]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दुसरे के विरुद्ध पलटवार करते नजर आएं। संजय जायसवाल नें अभिषेक झा के सवालों को जदयू का सवाल मानते हुए लिखा कि आज मुझे पता चला कि जदयू प्रवक्ता (JDU spokesperson) अभिषेक झा जी मेरे लोकसभा (Lok Sabha) क्षेत्र में जहरीली शराब के कारण हुए मृत्यु में, मेरे जाने पर मुझसे जवाब मांग रहे हैं। जदयू के प्रवक्ता का मुझसे सवाल करना बताता है कि यह सवाल जदयू के द्वारा है क्योंकि प्रवक्ता हीं दल की बातें रखता है अपनी व्यक्तिगत नहीं।
मैं माननीय अभिषेक झा जी को बता दूं की मैं जहरीली शराब से हुई मौतों के परिवारजनों के घर गया था और अगर भविष्य में भी कभी मेरे लोकसभा क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटना घटेगी तो मैं हर हालत में जाऊंगा और आर्थिक मदद भी करुँगा। उन्होंने आगे लिखा कि मीडिया की दुनिया से बाहर जाकर अपने पंचायत के किसी भी आम व्यक्ति से पूछिये। आपको शराबबंदी और पुलिस की भूमिका अच्छे से समझ में आ जाएगी।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ने सवाल किया था
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए लिखा था कि 12 जनवरी को आपने एक बयान जारी किया था। उस दिन आपने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को कमजोर करने वाली बात कही थी। आज भी आपने एक बयान जारी किया है। दोनों बयानों में इतना विरोधाभास है कि जिससे आपका राजनीतिक आचरण उजागर हो रहा है। शराबबंदी की नीति के खिलाफ या सरकार के खिलाफ आपने जो भी बातें कहीं हैं वह पार्टी का बयान है ना?
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बात हो या पार्टी की बात, हर आदमी स्वतंत्र है। आपके बयान से साफ मालूम चल रहा है कि आप अपने द्वारा दिए गए दो विरोधाभासी बयानों पर सफाई देने की कोशिश कर रहे हैं। आप दया प्रकाश सिन्हा जैसे व्यक्ति के पद्मश्री एवं अन्य पुरस्कार वापसी की मांग का समर्थन करते हैं या नहीं? स्पष्ट करने की कृपा करें।