बांकीपुर विधायक और पूर्व मंत्री ने नितिन नवीन ने पटना में बांस घाट स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद स्मृति पार्क से “मेरा माटी -मेरा देश” अभियान के लिए मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहित किया। इस दौरान नितिन नवीन ने कहा प्रधानमंत्री का सपना है अमृत काल में अमृत वन बनाने का। इसलिए बिहार से राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल का मिट्टी जा रहा है। यह बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि देशभर की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी। यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा।
नीतीश कुमार को जनता की चिंता नहीं
सीएम नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार के जो गीत है उसको भूले बिसरे भी नहीं कह सकते हैं। जब थे तब तो वो कुछ बोलते नहीं थे और प्रधानमंत्री तो कल सदन में 2 घंटा बोले हैं। नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार को जनता की चिंता नहीं है। हर दिन हत्या हो रही है, अपहरण हो रहा है। एक साल पूरा हो गया नए गठबंधन में गए हुए, लेकिन एक भी नई योजनाओं का शिलान्यास नही किया। वे विशेष राज्य की बात कह रहे हैं, जो बिहार के पास विकास की योजनाएं हैं उसको भी ठप कर चुके हैं। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि 2024 में क्या होगा देखेंगे हम सब लोग। तेजस्वी यादव ने जो कारनामे किए हैं, जो भ्रष्टाचार किया है 2024 आते-आते आप कहा होंगे इसकी चिंता कीजिए।