सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के साथ ही तारा सिंह और सकीना की जोड़ी के लिए सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। 22 साल बाद तारा सिंह के गुस्से से पाकिस्तान कांप गया। पहले ही दिन गदर 2 का जलवा बॉक्स ऑफिस पर नजर आने वाला है। शुरुआती ट्रेंड के अनुसार गदर 2 पहले ही दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली है। दर्शकों का मानना है कि सनी पाजी का गदर वाला जोश गदर 2 में भी नजर आ रहा है।
यह कहानी है गदर 2 की
सकीना को पाकिस्तान से वापस लाने के बाद तारा सिंह अब भारत में बस चुका है और उसका बेटा चरनजीत सिंह उर्फ जीते भी बड़ा हो चुका है। पाकिस्तान आर्मी जनरल हर हिंदुस्तानी से नफरत करते हैं, क्योंकि बंटवारे में उनका परिवार मारा गया था। उनका सबसे बड़ा टारगेट तारा सिंह है, जिसके हाथों पाकिस्तान के कई जवान मारे गए थे। भारत-पाकिस्तान के बीच जंग के आसार बनते हैं, लेकिन उससे पहले तारा सिंह का बेटा चरनजीत एक गलतफहमी के चलते पाकिस्तान पहुंच जाता है। अब तारा सिंह अपने बेटे को कैसे वापस लाएगा, फिल्म इसी पर बनी है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?
सनी देओल, तारा सिंह के रोल में वही एनर्जी लाए हैं, जिससे उन्होंने सालों पहले लोगों का दिल जीता था। इमोशन्स, गुस्सा और एक्शन में तारा सिंह को कोई तोड़ नहीं है। उत्कर्ष शर्मा को स्क्रीनटाइम ज्यादा मिला है और उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है। अमीषा पटेल के पास फिल्म में लिमिटेड डायलॉग हैं और उनके किरदार में इमोशन्स का ओवरयूज दिखा है। पाकिस्तानी सिमरत ने अपनी सादगी के एक लंबा हिस्सा संभाला है। पाकिस्तानी आर्मी जनरल बने मनीष वाधवा में विलेन के सारे गुण दिखे हैं।