JAMSHEDPUR: जमशेदपुर पुलिस कप्तान ने अनुसंधान करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए नई योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कांड के त्वरित उद्भेदन करने और आरोपियों को सजा दिलाने वाले अनुसंधानकर्ताओं के लिए 10 से लेकर 25000 रुपए तक इनाम की घोषणा की है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से कर दी गई है। जहां बीते 5 जुलाई को टाटा कंपनी में हुई चोरी मामले के दो आरोपियों को 35 दिनों के भीतर सजा दिलाने में सफल रहे एएसआई गुरदयाल सिंह मुंडा को ₹5000 नगद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने सम्मानित किया। बता दे कि न्यायालय ने दोनों आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा और दो-दो हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना लगाया है। एसएसपी ने बताया कि जिले के 42 ऐसे मामलों की सूची तैयार की गई है जिसका उद्वेदन एक महीने के भीतर करने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि इससे अनुसंधानकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और लोगों का पुलिस और न्यायालय के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ होगा।
नए साल की पहली सुबह बदलेगी रेल की चाल, भागलपुर रूट पर 27 ट्रेनों का समय री-शेड्यूल, यात्रियों पर सीधा असर
Indian Railway: नए साल 2026 की शुरुआत भागलपुर रेलखंड के यात्रियों के लिए बदली हुई समय-सारणी के साथ होने जा...




















