शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्कर नए-नए तरीका से शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिला के दिघवारा से सामने आया है। जहां उत्पाद विभाग ने भिंडी सब्जी के अंदर छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को पकड़ा गया है। उत्पाद विभाग में हैंड हेल्ड स्कैनर के माध्यम से तस्कर को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। तस्कर की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी नीरज और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। जो उत्तर प्रदेश के बलिया से बियर भिंडी के बोरी के भीतर छिपाकर रखा हुआ था। उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि रोजाना की तरह माझी चेक पोस्ट पर सभी वाहनों का हैंड हेल्ड स्कैनर से जांच किया जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार भिंडी लेकर बलिया से छपरा के तरफ आ रहे थे। पुलिस और जांच अधिकारियों को देखकर बाइक सवार भागने लगे। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उनकी जांच की गई तो भिंडी के अंदर 8 कार्टन विदेशी शराब और बियर छिपाकर रखा गया था।